लेखनी प्रतियोगिता - जासूस...
आजकल देखो तो जरा,
हर कोई जासूस बना फिरता है,
हाथ में मोबाइल लिए,
सोशल मीडिया का रिपोर्टर बना फिरता है,
बस कुछ भी रिकॉर्ड करके,
अपलोड कर दिया करता है,
किसी का भी हंसना रोना और मुस्कुराना,
उसे कहां कोई फर्क पड़ता है,
वो तो बस मोबाइल हाथ में उठाए,
भावनाओं को शूट किया करता है,
अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में,
कुछ भी, कैसे भी, जुगत लगाया करता है।।
प्रियंका वर्मा
26/9/22
Punam verma
27-Sep-2022 08:49 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
27-Sep-2022 07:54 AM
Very true
Reply
Swati chourasia
27-Sep-2022 06:50 AM
बहुत खूब
Reply